सागर। बीते दिन जिले के कनेरा देव में जमीनी मामले को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आज थाने में मामले की शिकायत करने पहुंचे रामसहाय पांडे के पुत्र संतोष पांडे नें बताया कि अपने ही घर में आने जाने के लिए बने हुए आम रास्ते का उपयोग करने पर उनके चाचा के परिवार द्वारा उनके और उनके परिवारजनों के साथ हमेशा ही अभद्रता और विवाद करने की कोशिश की जाती है और बीते दिन ये बात इतनी बढ़ गई कि प्रसाधन के लिए जा रहे रामसहाय पांडे को एक पक्ष द्वारा रास्ते में रोककर पहले अभद्रता की गई और विरोध करने पर हाथापाई का प्रयास किया गया, आवाज सुनकर जब रामसहाय पांडे के भाई और भतीजे बाहर आए और बीच बचाव का प्रयास करने लगे। पीड़ित नें बताया कि जब दूसरे पक्ष नें घायल अवस्था में रामसहाय पांडे को देखा तो तुरंत ही दूसरा पक्ष भी पूरे परिवार को लेकर अस्पताल और थाने पहुंच गया और हमारे विरुद्ध ही झूठा प्रकरण दर्ज कराने की मांग करने लगा।

थाने में आवेदन के माध्यम से रामसहाय पांडे और उनके परिवार नें उनके लिए रास्ते को सुरक्षित करने की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES