सदर कैंट स्थित स्व.राजीव गांधी पार्क में स्व.राजीव गांधी जी की प्रतिमा लगवाने का लिया संकल्प।
सदर ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि ( शहादत दिवस ) पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का किया आयोजन।

आतंकवाद भ्रष्टाचार व अन्य बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करें.........सुरेन्द्र चौधरी 

सागर / आधुनिक भारत के निर्माता,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि ( शहादत दिवस ) पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर क्रमांक चार के तत्वावधान में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्यातिथ्य में पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन सदर कैंट स्थित स्व.राजीव गांधी पार्क में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता में योगदान और कृतज्ञता व्यक्त कर स्व. राजीव गांधी जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा सदर केन्ट स्थित स्व. राजीव गांधी पार्क में लगवाने का भी संकल्प लिया। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि देश का नौजवान स्व. राजीव जी जैसे नेता को हमेशा याद करेगा
 क्योंकि आजाद भारत में पहली बार चुनावों में अठारह वर्ष में वोट डालने का अधिकार स्व. राजीव गांधी जी ने ही दिलाया। उन्होंने कहा कि संचार क्रांति से संपूर्ण भारतवर्ष को जोड़ने का कार्य और सत्ता का विकेंद्रीकरण कर पंचायत राज की स्थापना आदि अनेकों विकास के कार्यों में अपनी अलग पहचान छोड़ने वाले देश के मेंहबूब नेता स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर हमारी श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्गो पर चलें और देश व समाज में फैले आतंकवाद,अलगाववाद,भ्रष्टाचार आदि अन्य बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करें तथा नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छावनी क्षेत्र में स्थिति स्व.राजीव गांधी पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की प्रतिमा को लगवाने के लिए एक अभियान के तहत जुट जाएं। पुष्पांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह चावला, राकेश राय, सुनील तोमर,राजेश उपाध्याय, शरद राजा सेन,विजय साहू, हरदीप सिंह होरा,कुन्दन जाट, अशरफ खान,अभिषेक पाठक,रवि उमाहिया, नाथूराम चौधरी,धर्मेंद्र तोमर, अबरार सौदागर, रमाकान्त चौबे,गोपाल तिवारी, तुलसीराम मिश्रा, हर्षवर्धन कुर्मी, एड. वीरेंद्र चौधरी,समीर मकरानी,दीपक कुर्मी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, सत्यम सिंह, अजीम मकरानी आदि काँग्रेसजन मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES