//संवाददाता मनीष लोधी // 

गजब है एमपी गजब है एमपी के लोग इस खबर को देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कुछ अपने जीजाओ के लिए भी बोलना चाहिए कसम से
 बकस्वाहा में शिक्षक ने शराब की बोतलों के साथ शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप में डाली फोटो
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित 

शराबी शिक्षक ने शिक्षा आधिकारी के ग्रुप में डाली शराब के बोतल के साथ फोटो 

 छतरपुर जिले के बकस्वाहा ब्लॉक अंर्तगत आने वाले प्राथमिक शाला रैयन में पदस्थ शिक्षक परम लाल सौर ने नशे की हालात में दोनो हाथो में शराब की बोतल लेकर फोटो ब्लॉक शिक्षा आधिकारी एवं अन्य शासकीय ग्रुपों में डाल दी जिसके बाद उनके खिलाफ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पवन राय ने प्रतिवेदन बना कर जिला आधिकारी एम के कोटार्य को भेजा जिस पर उन्होंने ने शिक्षक को निलंबित कर दिया 
ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों में तैनात कुछ शिक्षक नशे की लत से अपना पीछा नहीं छुड़वा पा रहे हैं शराबी शिक्षक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पूर्व में भी निमानी के विद्यालय से शिक्षक का नशे में धुत होने का वीडियो वायरल हुआ था 

बक्सवाहा ब्लाक में एक प्राथमिक विद्यालय रैयन में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल पहुंचने की शिकायत शिक्षा विभाग को।पहले से मिल रही।थी जिसके बाद शासकीय ग्रुप में फोटो डालने के बाद वायरल हो गई. वायरल फोटो में वह नशे की हालत में दिख रहे शिक्षक दोनो हाथो में शराब की बोतल लेकर पोज दे रहे है 


शिक्षा विभाग आया हरकत में
शराबी शिक्षक की फोटो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिक्षक को। निलंबित कर दिया निलंबित अवधि में उनको कन्या मध्यमिक विधालय राजनगर अटैच किया गया है  

पवन राय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक के फोन से उन्होंने अपनी शराब के बोतल के साथ फोटो डाली जो उनके आचरण के हिसाब से अनुचित है जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जिस पर उनको निलबित किया गया शराब के नशे में जो।शिक्षक शाला जाएंगे और शिकायत मिलेगी कार्यवाही की जाएगी

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES