थाना देहात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान किए 1,10,000 रुपये जप्त
सागर। वर्तमान में चल रही लोकसभा चुनाव-2024 आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ सीताराम जी के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर अवैध गतिविधियो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 28/03/2024 को एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के दिशा निर्देशन में थाना देहात प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा थाना देहात के सामने सघन चेकिंग की जाकर रोड से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी टीकमगढ़ कस्बा तरफ से एक चार पहिया वाहन रोका जिसे प्रवेंद्र तनय राकेश गुप्ता निवासी टीकमगढ़ चला रहा था जिसको पुलिस एवं FST टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग करने पर से 1,10,000/- रुपये संदेहात्मक रुप में रखे हुये पाये जाने से FST टीम द्वारा उक्त राशि जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, सउनि० गोटीराम प्रजापति, प्र०आर० अजय यादव, आरक्षक अवनीश पुरी एवं FST टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES