ब्रेकिंग न्यूज
हीरापुर
एक बस अनियंत्रिण ह पलट गयी।
सागर कानपुर रोड बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के(साठिया घाटी
बड़ामलहरा थाना अंतर्गत साठिया घाटी में एक बस अनियंत्रण होकर अचानक पटल गयी जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल बतायें जा रहें है थे मिली जानकारी के अनुसार तीन चार यात्रीं गंभीर रूप घायल बताऐ जा रहें हैं।
हालांकि आपको बता दें कि बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा है एवं जो जानकारी निकाल कर आ रही है उसमें बताया गया कि यह एक टूरिस्ट बस थी जिसमें लोग खजुराहो से सागर जा रहे थे
*◆ फिलहाल 108ऐम्बुलेंस की मदद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ामलहरा भेजा गया। और बता दे की हीरापुर पुलिस मौके पर पहुंच कर बस को उठवाया
एक टिप्पणी भेजें