मां को बचाने की बेटे की जिद के आगे झुका ईश्वर

सागर/आपने वह कहावत तो सुनी होगी जाको राखे साइयां मार सके ना कोई जी हां यह कहावत सागर के उपनगर क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक पर सटीक बैठती है जिन्हें डॉक्टरो द्वारा जबाव दे दिए जाने के बाद वह अचानक स्वस्थ होकर घर वापस लौट आई है,अब इसे चमत्कार कहे या ईश्वर की कृपा लेकिन उदाहरण सामने है जी हां हम बात कर रहे हैं सतनाम नर्सिंग होम के संचालक सागर शहर के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर गुरनाम सिंह जी की पत्नी और सतनाम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जनसेवक मनी सिंह गुरोंन की माता जी डॉक्टर त्रिपत कौर जी की,जिनका कुछ दिनों पहले अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया था
 उन्हें गंभीर हालत में चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप करने के बाद उनके बचने की ना के बराबर उम्मीद जताई थी लेकिन उनके बेटे जन सेवक मनी सिंग ने न केवल मंदिरों बल्कि गुरुद्वारा और दरगाह में भी माथा टेककर मां के स्वस्थ होने की अरदास की थी,वर्तमान समय में जहां संकट की घड़ी में सगी ओलाद धोखा दे देती है वही एक सौतेला बेटे ने अपना फर्ज निभाते हुए,ईश्वर को विवश कर दिया और चमत्कार स्वरूप डॉक्टर त्रपत कौर मरणासन्न स्थिति से बाहर आकर अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं,यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि ईश्वर भी भाव का भूखा है अगर आप उसे भाव से और सच्चे मन से पुकारते हैं तो वह आपकी प्रार्थना जरूर स्वीकार करता है,गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में जनसेवक मनी सिंह गुरोंन अपनी मां त्रपत कौर के साथ सागर के भगवान गंज स्तिथ गुरुद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने माथा टेका और
 गुरुद्वारा प्रबंधन को 11 हजार की सहयोग राशि भेंट की।साथ ही इस संकट के समय में उन तमाम लोगो का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनकी मां के लिए प्रार्थना की ओर उन्हे संबल प्रदान किया,इसके अलावा पंजाब चंडीगढ़ के तमाम मित्रों और रस्तेदारो का भी दिल से शुक्रिया अदा किया जिन्होंने आर्थिक और मानसिक रूप से उनका साथ दिया,और जनसेवक मनी सिंग ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर इन सभी के परिवारों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की,इसके अलावा मनी सिंग ने रामदरबार मंदिर के महंत केशव महराज को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने उनकी मां के लिए भोलेनाथ की विशेस पूजा की,तो वही पूरे सिख समुदाय ने डॉ त्रिपत कौर के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी,गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारा साहिब में गुरुसिंघ सभा सागर के प्रधान सतिंदर सिंग होरा,ज्ञानी गुरबचन सिंघ जी,सेवादार अर्पण सिंघ,नरिंदर सिंघ अजमानी, अहलूबालिया एवम कंग परिवार
ने जनसेवक मनी सिंग और उनकी माता जी डॉक्टर त्रपत कौर का सरोपा साहिब देकर उनका सम्मान किया और उन्हें गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनकी अच्छी सेहत की प्रार्थना की।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES