सागर जनपद स्थित साईखेड़ा पंचायत में बड़ा झोल विगत दिनों पहले पंचायत में एक tv का बिल लगा था जो लाभग 49000 का बिल था मतलब ग्राम पंचायत शासन की संपत्ति को पलीता लगाते नजर रही है और तो एक बिल को जगह लगा दिया

खबर विस्तार से

सरकारी खरीदी के लिए शासन द्वारावि भाग में नियम तय किए गए है, और उनकी बाजार कीमत भी खरीद के साथ दर्शाई जाती है लेकिन सागर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सांईखेड़ा में बिलों के भुगतान के पूरी प्रक्रिया ही जांच के घेरे में जहां एक ही सामान खरीदी के दो-दो बिल लगाकर भुगतान किए जा रहे है। यहीं नहीं जो खरीदी की गई उसका बाजार मूल्य 15 हजार से कम है लेकिन उसका बिल भुगतान 49 हजार रूपए पंचायत द्वारा किया गया। इस संबंध में सांईखेड़ावासियों ने ग्राम पंचायत में टीवी खरीदी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि सांईखेड़ा ग्राम पंचायत में कुछ माह पहले 32 इंची टीवी खरीदी गई है जिसकी बाजार में में कीमत 15 हजार रूपए की आसपास है लेकिन इस टीवी खरीदी का बिल 3 गुना अधिक बनाकर पंचायत में प्रस्तुत किया गया और पंचायत ने उतना ही भुगतान किया।

और एक ही राशि का बिल e gram स्वराज पोर्टल पर लगा और वही बिल पंचायत दर्पण पर मतलब माने गजबई

जानकारी के अनुसार सांईखेड़ा पंचायत में 32 इंची टीवी की खरीदी मकरोनिया स्थित एक जीआर कम्प्यूटर दुकान से की गई है। जिसका बिल 25 जुलाई 2024 को जीआर कम्प्यूटर द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें टीवी की कीमत 49 हजार रूपए प्रस्तुत की गई। जिसका भुगतान 9 अगस्त 2024 को उसे प्राप्त भी हो गया। जांच का विषय यह है कि पंचायत में उसी टीवी खरीदी का एक दूसरा बिल 5 सितम्बर 2024 में लगाया और उसका भी भुगतान हो गया। इस तरह पंचायत द्वारा जिस टीवी की बाजार कीमत 15 हजार रूपए के आसपास थी उस टीवी की खरीदी 49 हजार रूपए की गई और दो-दो बार एक टीवी के बिल देयकों का भुगतान पंचायत द्वारा कर दिया गया जो जांच के घेरे में है। और ऐसे ही इस पंचायत में कई गोलमगाल बिल लगाए जा रहे जो कि नियमानुसार नहीं है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES