ब्यूरो रिपोर्ट हृदेश कुमार
न्यूज़ राजनगर जनपद पंचायत राज नगर में आज पूरे प्रदेश की तरह ग्रामीण विकास विभाग के नवगठित संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में राजनगर जनपद सीईओ श्री प्रितपाल सिंह बागरी को ज्ञापन के माध्यम से सूचना प्रदान की गई । कर्मचारी संयुक्त मोर्चा राज्य इकाई के निर्देश पर मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के लगभग 18 संगठनों के द्वारा पूर्व में 12 जुलाई को समस्त संगठनों द्वारा सात दिवस में कर्मचारियों की मांगों का निराकरण के लिए ज्ञापन दिया गया था जिसके अनुरोध पर सरकार के द्वारा कोई पहल न किए जाने को लेकर संगठन ने 19 जुलाई से 20 जुलाई तक सामूहिक अवकाश एवं 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन कलम- कार्यालय बंद हड़ताल से संदर्भित ज्ञापन देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो कर्मचारी संगठन के द्वारा काम बंद हड़ताल किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा ।
इस अवसर पर अनीश खान, प्रदीप चतुर्वेदी (प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर संघ ),अरविंद सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष सचिव संघ) महेश शुक्ला (ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण रोजगार सहायक संघ) के अलावा पीसीओ जनपद राजनगर बृजेंद्र तिवारी, जेपी त्रिपाठी , अशोक कुमार मिश्रा, राजकुमार यादव, बाबूलाल कोंदर, कमलेंद्र सिंह परमार तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग समस्त कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें