छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

रायगढ़, 30 सितम्बर2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पढऩा लिखना अभियान के तहत शिक्षार्थियों का आकलन 120 घंटे अध्यापन के उपरांत राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन आज किया गया। जिसमें जिले के 356 केन्द्रों में कुल पंजीकृत 9483 शिक्षार्थियों में से 8271 शिक्षार्थी शामिल हुये। इस महापरीक्षा अभियान में स्वयंसेवी शिक्षकों ने 29 सितम्बर 2021 को शिक्षार्थी पर्ची बांटते हुए परीक्षा में शामिल होने हेतु निवेदन किया। साथ ही दीवार लेखन, मुनादी, रैली के माध्यम से शिक्षार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित कराने का प्रयास किया गया। सुचारू परीक्षा संपादन हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्य, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल स्रोत समन्वयक एवं संकुल समन्वयकों के द्वारा सघन मॉनीटरिंग की गई। अभियान के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी. आदित्य एवं जिला मिशन समन्वयक श्री आर.के.देवांगन के द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES