संभाग ब्यूरो संजय सोनी
खबर व विज्ञापन लगवाने हेतु संपर्क करें!!
मो-8815046050

शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश /

जिले के अधिकारी आखिर क्यो है सरपंच सचिव के ऊपर महेरबान 

ग्रामीणों की गुहार सुनने वाला कोई नही ग्रामीण दिन रात इसी आस में रहते है कि आज कल कोई अधिकारी पंचायत आए शिकायत की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करें लेकिन अधिकारी को पंचायत में झांकने तक कि फुरसत नहीं जिला पंचायत   सी. ई. ओ. के कार्यवाही की बात की जाए तो अनिमितता बरतने वाले सरपंच सचिव के उपर ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते नजर आते  है लेकिन सिंघनपुर के सरपंच सचिव के ऊपर आखिर क्यों अभी तक  नई हुई कार्यवाही  ग्रामीणों के मन मे प्रश्न चिन्ह बनता जारहा है  कार्यवाही नही होते देख सरपंच सचिव के  हौसले बुलंद ग्रामीण पूरी तरह भय भीत सारंगढ़ जनपद शिकायतों का गढ़ बनता जा रहा है जहां आये दिन शिकायत को लेकर ग्रामीण अधिकरिओं के पास पहुंचते है पर उन ग्रामीणों का दुर्भाग्य समझे कि क्या शिकायत के बावजूद न तो अधिकारी सुनते है और न ही जनप्रतिनिधियों से कोई उम्मीद बची है जनपद पंचायत तो जैसे भ्रष्टाचारियों का घर बन गया है यहां ना तो  अधिकारी किसी की सुनते हैं और ना ही जनप्रतिनिधियों से कोई उम्मीद लगाई जा सकती है यह हम नहीं कह रहे हैं ग्रामीणों की शिकायत में कार्यवाही नही होने पर यह सवाल उठ रहे  है हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघनपुर का है जहां सरपंच व सचिव पर ग्रामीणों ने विभिन्ना निर्माण कार्यो में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत की है रायगढ जिला पंचायत कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

व्याप्त है दो माह बाद भी शिकायत पर कार्यवाही नहीं: उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सिंघनपुर के पंच एवम ग्रामीण ने रायगढ़ जिला को 28 जुलाई 21 को ग्राम पंचायत सिंघनपुर के सरपंच के द्वारा किये गये घोर अनियमितता एवं राशि गबन करने के संबंध में  सक्षम अधिकारी से जांच कर सरपंच के विरूद्व धारा 40 पंचायती राज अधिनियम के तहत पद से निलंबित किये जाने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ के पास की हैं लेकिन माह गुजर जाने के बाद भी दोषियो के प्रति कोई कार्यवाही नही हुई है ग्रामीणों ने शीघ्र ही जांच नहीं करवाए जाने पर आक्रोश जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES