छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

रायपुर - नगर पालिक निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री एस. के. सुन्दरानी, रायपुर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय सहित निगम जोन क्रमांक-6 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा के साथ जोन-6 अंतर्गत मठपुरैना बीएसयूपी एवं उसके आसपास के क्षेत्र में डेंगू जनजागरण अभियान के तहत किये जा रहे मच्छरों के कारगर नियंत्रण के विभिन्न उपायों का निरीक्षण कर जानकारी ली एवं एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान विभिन्न स्थानों पर चलाकर इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिये. उन्होंने एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान प्रभावी तौर पर प्रतिदिन नियमित रूप से गुणवत्तायुक्त तरिके से सतत मॉनिटरिंग करवाकर बीएसयूपी योजनाओं बस्तियों, मोहल्लों, कॉलोनियों में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु जारी रखा जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया. स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक श्री सुंदरानी ने राज्य स्वास्थ्य अपेडमिक कंट्रोल के संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा से डेंगू जागरण अभियान एवं मच्छरों के कारगर नियंत्रण को लेकर चर्चा की.

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES