छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073भाटापारा :- पढई तुँहर द्वार 2.0 योजान्तर्गत विकास खंड स्तरीय विविध प्रतियोगिता का आयोजन बी.आर.सी.सी. कार्यालय भाटापारा में दिनाँक 27 सितंबर को संपन्न हुआ। संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को विविध विधाओ में कला-कौशल दक्षता प्रदर्शन हेतु विकास खंड स्तर पर बुलाकर सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 30 संकुलों से 112 विद्यार्थी प्रतिभागी बनें व 88 शिक्षक-शिक्षिकाएँ उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहे। पठन-लेखन कौशल, गणितीय कौशल, विज्ञान प्रयोग, हस्तपुस्तिका निर्माण, प्रोजेक्ट निर्माण, विधाओ पर प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा। पठन-लेखन कौशल में प्रथम अंकित यदु प्राथमिक शाला गोगियापारा, द्वितीय अभय साहू प्राथमिक शाला सिंगारपुर, गणितीय कौशल में प्रथम जागेश्वर साहू प्राथमिक शाला कोदवा, द्वितीय विद्या साहू, विज्ञान प्रयोग में प्रथम देवा निषाद प्राथमिक शाला शहीद वीरनारायण सिंह, द्वितीय खुशबू साहू प्राथमिक शाला नवागाँव, हस्तपुस्तिका निर्माण में प्रथम उमा साहू प्राथमिक शाला रामपुर, द्वितीय सोनाक्षी अनंत प्राथमिक शाला बोड़तरा, प्रोजेक्ट निर्माण में प्रथम रितिका मानिकपुरी प्राथमिक शाला सेमरिया घाट, द्वितीय नीलू ध्रुव प्राथमिक शाला भोथीड़ीह रहे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में योगदान करने वाले में प्रमुख रूप से टीकमदास मानिकपुरी, कृपाराम ध्रुव, विरेन्द्र बंजारे, हितेश शर्मा, शनिराम मरावी, बैसाखू राम साहू, रोहित अग्रवाल, मुकेश देवाँगन, सालिकराम साहू, रविशंकर वर्मा, महेंद्र चतुर्वेदी, लोचन नेताम, संतोष दाष मानिकपुरी, दुर्गेश शर्मा, चंद्रकुमार ध्रुव, ओमप्रकाश ध्रुव, टीकाराम साहू, कन्हैया साहू,रहे। आयोजनकर्ता के रूप विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.के यदु, सहामक वि.खं शिक्षा अधिकारी भास्कर देवाँगन, मुन्ना सिंह नेताम, मुकेश अग्रवाल, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक लेखराम साहू की मुख्य भूमिका रही। विशेष सहयोगी महेश वर्मा, लाला, अशोक व मनीष कुमार थे। प्रतियोगिता का समापन विविध विधाओ के विजेताओं व समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। यह आयोजन कोविड-19 के दिशानिर्देश को ध्यान में रखकर समन्न हुआ।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें