छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073बरमेकला - ग्राम पडकीड़ीपा में कर्मा सेमी माता स्थापना अवसर पर नारियल तोड़ कर उद्घाटन की और आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ताराचंद पटेल जी ,विधायक प्रतिनिधि कन्हैया सारथी जी ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े जी, जनपद सदस्य दीनू नायक जी ,जनपद सदस्य पुरषोत्तम सिदार जी पूर्व जनपद सदस्य गोपी नायक जी , सरपँच प्रतिनधि सुशील नायक जी एवं ग्रामवाशी उपस्थित रहे ।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें