छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073


विभिन्न विकास खंडों से आए बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
--------------------------------------------------------------------------
रायगढ़, 4 अक्टूबर2021/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल के मुख्य आतिथ्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ में जिला स्तरीय पठन, लेखन गणितीय कौशल आधारित जिला स्तरीय शैक्षिक कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 9 विकासखंडों से चयनित होनहार एवं प्रतिभावान बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए अपना हुनर दिखाया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य एवं जिला मिशन समन्वयक श्री आर.के.देवांगन के मार्गदर्शन में जिले के सभी स्कूलों, संकुल एवं समस्त विकासखंडों में बच्चों के समग्र विकास की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य लिए यह कार्यक्रम प्राथमिक खंड के बच्चों में लर्निंग आउटकम के अनुरूप विभिन्न कौशलों एवं दक्षता की प्राप्ति के लिए उपयोगी है। इसमें विभिन्न स्तरों पर बच्चों को अपनी प्रतिभा हुनर और शैक्षणिक कौशलों को दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम अंतर्गत प्रतियोगिता दो कैटेगरी पहली से तीसरी और चौथी से पांचवी कक्षा स्तर तक कराई गई जो विद्यार्थियों के पठन, लेखन व गणितीय कौशल पर आधारित थी। पठन कौशल में कक्षा 1 से 3 तक बच्चों का धारा प्रवाह पठन तथा कक्षा 4 से 5 तक पठन में विराम चिन्हों का प्रयोग कर समझ के साथ पढऩा, लेखन कौशल में कक्षा 1 से 3 तक लेखन और कक्षा चार से पांच तक श्रुतलेखन तथा गणितीय कौशल में कक्षा 1 से 3 स्तर अनुसार जोड़, घटाना, गुणा, भाग की संक्रिया और कक्षा 4 और 5 तक स्तर अनुसार गुणा और भाग की संक्रिया को आधार माना गया। हस्तपुस्तिका के निर्माण हेतु प्रत्येक विकासखंड से कक्षा 1 से 3 तक औऱ कक्षा 4 से 5 तक हस्त लिखित पुस्तिका का चयन जिला स्तर के लिए हुआ था।
           प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 3 तक पठन कौशल में प्रथम स्थान विकासखंड पुसौर की कुमारी साक्षी सिदार कक्षा तीसरी, द्वितीय स्थान विकासखंड सारंगढ़ के यश चौहान कक्षा दूसरी, लेखन कौशल में प्रथम स्थान विकासखंड बरमकेला की कुमारी छाया पटेल कक्षा तीसरी, द्वितीय स्थान विकासखंड पुसौर की कुमारी खुशी गुप्ता कक्षा तीसरी, गणितीय कौशल में प्रथम स्थान विकासखंड बरमकेला के आजाद भोय कक्षा तीसरी, द्वितीय स्थान विकासखंड पुसौर की रानी गुप्ता कक्षा तीसरी तथा हस्त पुस्तिका निर्माण में प्रथम स्थान विकासखंड रायगढ़ शासकीय प्राथमिक शाला संकुल तारापुर तथा द्वितीय स्थान विकासखंड पुसौर प्राथमिक शाला आमापाली संकुल गढ़उमरिया ने प्राप्त किया। वहीं प्राथमिक स्तर कक्षा चौथी और पांचवी से पठन कौशल में प्रथम स्थान बरमकेला विकासखंड के कुमारी रजनी भोय, द्वितीय स्थान विकासखंड रायगढ़ के नयन पटेल, लेखन कौशल में प्रथम स्थान पुसौर विकासखंड के कुमारी रोशनी महंत, द्वितीय स्थान घरघोड़ा विकासखंड की कुमारी पूनम साहू, गणितीय कौशल ने प्रथम स्थान सारंगढ़ विकासखंड की कुमारी चांदनी साहू, द्वितीय स्थान पुसौर विकासखंड के किंजल यादव तथा हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण में प्रथम स्थान रायगढ़ विकासखंड की संस्था शास.प्राथ.शाला कोतरा एवं द्वितीय स्थान पुसौर विकासखंड के शास.प्राथ. शाला  महलोई को प्राप्त हुआ।
         जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदाय कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों के विभिन्न कौशलों के आकलन एवं मूल्यांकन हेतु शिक्षाविद श्री पी.एस. खोडियार, श्रीमती कल्याणी मुखर्जी एवं श्री जी.पी.शर्मा अजीज प्रेमजी फाउंडेशन सीख कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रशांत की निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में एपीसी श्री भुवनेश्वर पटेल, एपीसी श्री भूपेंद्र कुमार पटेल, एपीसी श्री आलोक स्वर्णकार, बीआरसी रायगढ़ श्री मनोज अग्रवाल, बीईओ पुसौर श्री दिनेश पटेल, बीईओ तमनार श्री फागुलाल सिदार, बीआरसी बरमकेला श्री नायक प्राचार्य सेजस रायगढ़ श्रीमती रूबी वर्गिस, श्री आशीष रंगारी, श्री सुशील कुमार गुप्ता, श्री चंद्रप्रकाश पंडा, श्री राजकुमार पटेल, श्री राज कमल पटेल, श्री विकास सिन्हा, श्री रामेश्वर प्रसाद चौहान, श्री राजेंद्र मेहर, श्री मुरली गुप्ता, श्री नरेश चौधरी, श्री सौरभ पटेल, श्री विनोद सिंह, श्री लोकनाथ सिदार, श्री नीरज कुमार सिदार, सेजस रायगढ़ से श्री अजित नायक, श्रीमती बेट्टी, थॉमस, सीमा मिश्रा, बी.पी.पटेल, सोनम टोप्पो, प्रकाश चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रभारी एपीसी श्री आलोक स्वर्णकार का विशेष योगदान रहा।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES