ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------रायगढ़, 27 अक्टूबर। कल रायगढ़ जिले में जहां तीन हादसों से तीन परिवार उजड़ गए तो वही आज फिर से सड़क दुर्घटना में एक परिवार ने अपना सदस्य खो दिया। ताजा मामला जूटमिल चौकी क्षेत्र से है। जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तो वहीं कई लोगों की घायल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर साढ़े तीन बजे एक ऑटो में लगभग 8 से 10 लोग सवार होकर उड़ीसा से वापस आ रहे थे। सफर के दौरान ऑटो जब झलमला व नेतनागर के पास पहुँची तो इसी दौरान लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ट्रक चालक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो छिटक कर पलट गया और ट्रक झाड़ियों में जा घुसी। वहीं हादसे से ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।हादसे में मृतक व्यक्ति की पहचान टीके दाऊ (54 साल) निवासी ग्राम केशला डूमरमुड़ा के रूप में गयी है।घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। जूटमिल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज चुकी है। चौकी प्रभारी गिरधारी साव स्थानीय लोगों को समझा बुझाने में अभी तक लगे हुये है और आगे की कार्यवाही में लगे हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें