रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073कोरबा ,कोरबा में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पवन टाकीज रेलवे क्रासिंग के पास तंबाकु के कारण गई अधेड़ की जान, तंबाकु मलने के धुन में सुनाई नहीं दी मालगाड़ी की आवाज, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत,दरअसल नशे की लत को मिटाने के चक्कर में एक अधेड़ मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी सांसे उखड़ गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है ,बताया जा रहा है,कि मृतक अपने धुन में तंबाकु मल रहा था और उसे मालगाड़ी की आवाज सुनाई नहीं दी और यह हादसा हो गया। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,मृतक का नाम नोहरसाय है,जो बांकीमांगरा कटाईनार का निवासी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक तंबाकु मलते हुए रेल पटरी पार कर रहा था। इस दौरान मालगाड़ी आ गई। वह तंबाकु बनाने में इतना व्यस्त था,कि उसे मालगाड़ी की आवाज सुनाई नहीं दी और यह हादसा हो गया जिसके कारण उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश को रेलवे ट्रैक से हटाया। परिजनों को सूचना दे दी गई हैं जिनके मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई होगी,
एक टिप्पणी भेजें