ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

--------------------------------------------------------रायपुर। सम्पूर्ण नगर पालिक निगम रायपुर के परिक्षेत्र में महावीर निर्वाण दिवस 4 नवम्बर 2021 गुरुवार को मांस – मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

विज्ञापन
 

इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम रायपुर की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से महावीर निर्वाण दिवस 4 नवम्बर गुरुवार को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह और समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।

विज्ञापन

नगर निगम की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही ने बताया कि महावीर निर्वाण दिवस 4 नवम्बर गुरुवार को किसी भी दुकान में मांस – मटन विक्रय करते पाये जाने पर मांस – मटन जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी

विज्ञापन

और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी। महावीर निर्वाण दिवस को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण / जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस- मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन करवाएंगे और इस हेतु अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों के मांस – मटन बाजारों में लगातार सतत पर्यवेक्षण करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES