ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

--------------------------------------------रायगढ़, 23 अक्टूबर। डोंगरगढ़ के पास सालेकला व दरेकसा के बीच गुरुवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस घटना का असर मुंबई-हावड़ा रूट की ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा। यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में पूरी रात स्टेशन में गुजारनी पड़ी। रात 10 बजे यहां पहुंचने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह पहुंची तो वहीं मेल, मेल, गीतांजलि सहित अन्य ट्रेनें भी घंटों विलंब से रही। इस अव्यवस्था के कारण यात्री परेशान हुए।

विज्ञापन

मालगाड़ी बेपटरी होने की यह घटना हालांकि नागपुर जोन के अप लाइन लाइन पर हुई मगर इसका असर बिलासपुर जोन के स्टेशनों पर भी देखने को मिला। हादसे के बाद इंजीनियरिंग से लेकर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद मालगाड़ी के उतरे पहिए को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत शुरू हुई लेकिन इसमें कई घंटे लग गए। इधर अप लाइन बंद होने के कारण गुजरने वाली ट्रेनों को बीच रास्ते में नियंत्रित करनी पड़ी। केवल डाउन लाइन से दोनों दिशा की ट्रेनें गुजर रही थी। 

विज्ञापन

इस घटना के चलते मुंबई, अहमदाबाद समेत अन्य शहरों से पहुंचने वाली ट्रेन विलंब हो गई। इन ट्रेनों में रायगढ़ रेलवे स्टेशन से जिन यात्रियों का रिजर्वेशन था। वे समय पर पहुंच गए। यहां आने के बाद जब उन्हें ट्रेन के विलंब की सूचना मिली तो उनकी चिंता बढ़ गई। दरअसल कई यात्री ऐसे थे जिन्हें जरुरी काम से जाना था। ऐसे यात्री कभी पूछताछ केंद्र तो कभी स्टेशन मास्टर के पास पहुंचकर ट्रेनों के आगमन की जानकारी लेते रहे हैं। इस दौरान उन्हें घटना की जानकारी दी गई, साथ ही यह भी बताया गया कि फिलहाल ट्रेन विलंब से चल रही है और रायगढ़ में कब तक पहुंचेगी यह कहा नहीं जा सकता। इसके चलते यात्री स्टेशन में डटे रहे।

विज्ञापन

ये ट्रेनें रही ज्यादा प्रभावित

गुरुवार रात 10 बजे पहुंचने वाली गोंदिया से रायगढ़ आने वाली जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे रायगढ़ पहुंची। इसी तरह रात 8 बजे की मुंबई- हावड़ा मेल रात 2 बजे तो मुंबई- हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस सुबह 7 बजे और अहमदाबाद- हावड़ा स्पेशल ट्रेन भी सुबह 6 बजे के बाद यहां पहुंची।

दूसरे दिन भी दिखा असर

इस लेटलतीफी का असर दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी दिखा। यहां विलंब से पहुंचने के बाद आज रायगढ़ से छूटने वाली गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन भी घंटों देर से यहां रवाना हुई। इसके चलते भी यात्रियों को आज खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर कामकाजी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा हादसे के कारण शनिवार को गोंदिया से झारसुगुड़ा जाने वाली मेमू को गोंदिया की जगह दुर्ग से रवाना किया जायेगा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES