ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़

--------------------------------------रायपुर:- CM भूपेश बघेल ने शुक्रवार को रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के SP और IG की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चार्ज करते हुए कहा की प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित करें।

सीएम की चेतावनी के बावजूद राजधानी रायपुर के कई इलाकों में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था। देर रात हुक्का बार संचालन की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने तेलीबांधा इलाके के कई हुक्काबारों पर दबिश देकर हुक्का और नशे का सामान जब्त किया है।मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर में पुलिस की टीम ने क्षेत्र के Half n Half cafe, White Arth cafe मरीन ड्राइव, Ministry cafe वीआईपी रोड और खम्हारडीह थाना के SD cafe में छापामार कार्रवाई की गई।

विज्ञापन

इस दौरान पुलिस की टीम पाया कि यहां कैफे की आड़ में नशे की नर्सरी लगी हुई थी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हुक्का और नशे का सामान जब्त किया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES