रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
मो - 7440966073
किया मलेरिया जाँच और मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए वितरित की दवा
सुकमा 18 अक्टूबर 2021/ कोण्टा विकासखण्ड के सुदूर बसे गांव तिम्मापुरम और चिमलिपेन्टा के ग्रामीणों ने भी कोविड महामारी से बचाव के लिए टीका लगवा लिया। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए निर्धारित स्थानों के साथ ही मोबाइल टीम के माध्यम से सुदूर और पहँचविहीन क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है ताकि कोविड का सुरक्षा कवच हर व्यक्ति तक पहँुचे। इसी अनुक्रम में कोविड टीकाकरण करने स्वास्थ्य विभाग की टीम नदी नालों को पार कर जगरगुण्डा क्षेत्र के अंदरुनी ग्राम तिम्मापुरम और चिमलिपेन्टा पहुँची।
टीम ने उफनते नदी नाले को पूरी हिम्मत से पार किया और कई बार तो उन्हें अपने यातायात के साधन को उठाकर नदी पार करनी पड़ी। फिर भी स्वास्थ्य अमले के हौसला अडिग रहा और वे आखिरकार तिम्मापुरम और चिमलिपेन्टा पहुँचने में सफल रहे। टीम ने गांव पहुँचकर कोविड टीके के लिए पात्र सभी ग्रामीणों का टीकाकरण किया जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई। कुल 87 ग्रामीणों को कोविड का टीका लगाया गया। टीम ने मलेरिया जांच एवं गर्भवती माताओं को टीका भी लगाया। इसके साथ ही सभी ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक दवाईयाँ, टेबलेट व सिरप का वितरण भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें