रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
सारंगढ - आज दिनांक 13/10/2021 को सारंगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम हिच्छा के मनोहर बंजारे घर में चोरी की मोटर सायकल छिपाकर रखने की मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें आरोपी के घर से एक मोटर सायकल हीरो फैशन प्रो क्रमांक सी.जी. 13 जेड 8071 बरामद हुआ, जिसे आरोपी द्वारा ग्राम भीखमपुरा से चोरी कर घर में छिपा रखना बताया है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम भीखमपुरा की रहने वाली श्रीमती रीना कुर्रे (25 वर्ष) दिनांक 26/06/2021 को थाना सारंगढ़ में इनके घर के सामने खड़ी इसके पति की मोटर सायकल हीरो फैशन प्रो क्रमांक सी.जी. 13 जेड 8071 को दिनांक 24.06.2021 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।
थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला के दिशा निर्देशन पर बीट आरक्षकों द्वारा मुखबिरों से सूचना प्राप्त कर उनसे साझा की जा रही थी । इसी बीच ग्राम हिच्दा के मनोहर द्वारा मोटर सायकल चोरी कर छिपाकर रखे होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम जाकर रेड कार्रवाई कर मोटर सायकल की जप्ती की गई है । आरोपी मनोहर बंजारे पिता स्व पिलाडाउ बंजारे उम्र 34 वर्ष निवासी हिच्छा को चोरी के अपराध क्रमांक 341/2021 धारा 379 आईपीसी में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें