छतरपुर
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) सागर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद बक्सवाहा की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) नेहा शर्मा एवं उपयंत्री शोभित मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।
ईओडब्ल्यू को बक्सवाहा निवासी आवेदक हरिओम पिता बहोरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास की मंजूरी के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की जा रही है। बाद में सौदा 30 हजार रुपये में तय हुआ। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।
ट्रैप कार्रवाई के दौरान आवेदक से रिश्वत की राशि उपयंत्री शोभित मिश्रा को दिलवाई गई। जैसे ही आरोपी ने रकम स्वीकार की, ईओडब्ल्यू टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर पंचनामा तैयार कर रिश्वत की राशि बरामद की गई।
ईओडब्ल्यू के अनुसार, आवेदक का आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवेदन नगर परिषद में लंबित था। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की विवेचना जारी है।
इस कार्रवाई में ईओडब्ल्यू सागर की टीम के उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, आरक्षक एवं महिला आरक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES