निवार/माडिया सैंडारा
आज ग्राम निवार एवं माडिया सैंडारा में अनुराग असाटी के नेतृत्व में हिंदू युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन रामकुंड स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। इसके पश्चात गणतंत्र बाइक यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बाइक यात्रा रामकुंड शिव मंदिर से प्रारंभ होकर माडिया सैंडारा होते हुए निवार माता मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान युवाओं में विशेष जोश और उत्साह देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिषेक असाटी, नत्थू यादव (सरपंच, सैंडारा), अर्जुन बुंदेला (सरपंच, माडिया), देवेंद्र यादव (सरपंच, चौरई), रामदीन यादव (पूर्व सरपंच), अच्छेलाल लोधी (सचिव), राधे साहू, बल्लू लोधी (जनपद सदस्य) सहित बड़ी संख्या में युवा व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि इस सम्मेलन और यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं में हिंदुत्व की भावना को सशक्त करना तथा समाज में एकजुटता का संदेश देना है। इस अवसर पर इसे युवा शक्ति टीम की प्रथम बैठक बताया गया तथा आगामी शिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES