ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------------कवर्धा। जिले में बुधवार को एक युवक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पति की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने पहले पत्नी को पत्थर की चकरी पर पटका और जब वह बेहोश हो गई तो गला दबाकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुकदूर क्षेत्र में ग्राम पंचायत सरईसेत के छिंदीपारा गांव निवासी अशोक साहू (29) और उसकी पत्नी सरस्वती साहू (25) का बुधवार सुबह करीब 9 बजे किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। झगडे के दौरान अशोक ने आंगन में रखी गेहूं पीसने वाली हाथ चक्की के पत्थर पर सरस्वती का सिर पटक दिया। सर में चोट लगने से पत्नी बेहोश हो गई। इसके बाद अशोक ने उसका गला दबाकर मार डाला।
पुलिस ने बताया की आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध सम्बन्ध था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि पत्नी को मरने के बाद आरोपी पति गाँव में घूमने चला गया था। बच्चो की रोने की आवाज के बाद आस पास के लोगो को पता चला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES