ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------जशपुर ।‌ तपकरा थाने के करडेगा पुलिस चौकी इलाके में मधुमक्खी के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह केंदापानी गांव मे मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने पेड़ पर चढ़ा था, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया। करडेगा पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना बीती रात की है। 55 वर्षीय व्यक्ति मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने पेड़ पर चढ़ा था।

उसने जैसे ही मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाला। मधुमक्खियों ने उसपर हमला कर दिया। उनसे बचने के दौरान वह पेड़ से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर छत्ते की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे से पहले उसने मधुमक्खी के छत्ते को तोड़कर शहद निकाल लिया पर जैसे ही वह पेड़ से नीचे उतरने लगा, उसी वक्त मधुमक्खी के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया।मधुमक्खी के हमले से पेड़ से नीचे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर करडेगा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES