छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------------------
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी जब भी अपना कोई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करती हैं तो वह वायरल हो जाती है. सोमवार को सपना ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे स्टेज पर नाचते हुए नजर आ रही हैं. सपना का यह वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में सपना अपने मस्ती भरे अंदाज़ में नाच रही हैं और दर्शक सीटी बाजा रहे हैं. इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि मात्र 2 घंटे में अबतक इसे 91 हज़ार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें सपना के स्टेज शोज को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन लिखा, "लख़मीचंद की टेक." यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "डांसिंग क्वीन वापस आ गई है. ऐसे ही लगे रहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हरियाणा से यूपी तक आपके डांस का ही जलवा है." स्टेज शो के अलावा आज-कल सपना म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रही हैं. हाल ही में उनका विवेक राघव के साथ म्यूजिक वीडियो 'अलट-पलट' रिलीज हुआ था. इस गाने को भी यूजर्स ने बहुत पसंद किया था. इसके अलावा उनके 'गुर्शल,' 'घूम घाघरा,' 'फटफटिया,' 'बगड़ो' और 'बांगरो' जैसे हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हुए हैं.
एक टिप्पणी भेजें