छत्तीसगढ़
--------------------------------------------- अम्बिकापुर / जिले के गोठानां में लगाए गए शकरकंद व जिमीकंद की खुदाई शुरू हो गई है। अच्छी उपज व बाजार में बिक्री से मिलने वाली आय की उम्मीद से समूह की महिलाओं के चेहरे में कामयाबी की खुशी झलक रही है। समूह की महिलाएं गोठानों में लगाए गए शकरकंद और जिमीकंद की खुदाई में जोर शोर से जुट गई है ताकि सप्ताह भर के अंदर ही आने वाली देवउठनी एकादशी में बेचकर अच्छी आमदनी प्राप्त हो सके।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले के गोठानों में आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित कर समूह की महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोठानों में सब्जी की खेती के अलावा शकरकंद एवं जिमीकंद की खेती उद्यानिकी विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में समूह की महिलाओं द्वारा की गई थी। कम समय तथा कम लागत में तैयार होने वाले शकरकंद एवं जिमीकंद की खेती से समूह की महिलाओं के लिए आय का अच्छा जरिया बन सकता है। देवउठनी एकादशी में शकरकंद की मांग ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में भी रहती है वहीं जिमीकंद जिसे सूरन भी कहा जाता है इसकी मांग भी सब्जी के रुप में होती।
एक टिप्पणी भेजें