छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा का हुआ रंगारंग शुभारंभ
4 दिवसीय खेल महाकुंभ में 620 प्रतिभागी दिखाएंगे प्रतिभा
अम्बिकापुर / 21वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा का रविवार को यहां अम्बिकापुर स्थित शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के क्रीडांगन में रंगारंग शुभारंभ हुआ। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर शालेय खेल स्पर्धा उद्घाटन की औपचारिक घोषणा की। सर्वप्रथम राज्य गीत एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि एवं विधयाक डॉ प्रीतम राम ने स्पर्धा ध्वज का आरोहण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। 4 दिवसीय इस राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य के 5 खेल जोन के 620 प्रतिभागी 5 विधाओं के खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाये देते हुए कहा कि प्रयास करने में किसी को पीछे नही रहना चाहिए क्योंकि अपनी क्षमता के अनुरूप पूरा प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है। प्रतिभागी स्वस्थ प्रतियोगिता ओर खेल भावना से ओत प्रोत होकर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन का मूल उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना और आगे बढ़ने की मौका देना है। खिलाड़ियों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति के लिए ऐसे आयोजनों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। आयोजन से पहले और बाद में भी खिलाड़ियों के भरपूर अवसर देने की बात करें। स्थानीय हुनर को निखारने की कोशिश होगी तब जाकर वे अंतरष्ट्रीय स्तर पर शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि यहां टैलेंट और स्टेमिना की कोई कमी नही है। खिलाड़ियों को समय देकर प्रशिक्षण दें, अच्छी तैयारी करायें तो वे जरूर आगे बढ़ेंगे।
एक टिप्पणी भेजें