छत्तीसगढ़
------------------------------------------------दंतेवाड़ा,12 नवम्बर 2021। जिले के विकासखण्ड कुआकोंडा के ग्राम नकुलनार (बैहापारा) में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 57 बच्चे उपस्थित हुए जिनमें से 38 बच्चों को दवाइयां दी गयी। वही कार्यक्रम में हितावर का एक बच्चा हिमांशु भोई जिसकी उम्र 4 साल है। जिसे बोलने में परेशानी हो रही है उसका चिन्हांकन किया गया जिससे बच्चे को उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें