छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------▪️200 मरीज हुए लाभान्वित
खरसिया। नगर की समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब खरसिया सिटी के तत्वाधान में जिंदल के मशहूर डॉ. ने अग्रसेन भवन खरसिया में अपनी सेवा दी। जहाँ निःशुल्क नस, हृदय, छाती, जनरल सर्जरी एवं हड्डी रोग जांच शिविर सहित अन्य बीमारियों के चेकअप हेतु मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
इस मेडिकल कैम्प में डॉ. सिब कुमार पाढ़ी (एमएमएम सीएच) न्यूरो और स्पाइन विशेषज्ञ, डॉ. विलियम अलेक्जेंडर नंदा (MBBS , MD, DNB) हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनीषा जजोदिया (MBBS, MS, DNB) जनरल सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. मंदीप सिंह टुटेजा (MBBS, DTCD, DNB) छाती और फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी (MBBS, MS) हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. अविनाश राठौर ने भी अपनी सेवाएं दी।
जहाँ लगभग 200 मरीजों का निःशुल्क चेकअप किया गया. इस अवसर पर नगर की समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब खरसिया सिटी से अशोक बंसल (प्रेसिडेंट), विनोद अग्रवाल (सेकेट्री), नवल अग्रवाल (ट्रेजर), हितेंद्र मोदी, आशु छपारिया, अमोल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विकास बंसल, संदेश बंसल, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नीरज बंसल, अनिल गर्ग व विमल बगई उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें