छत्तीसगढ़
-------------------------------------------
छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश की भूपेश सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर सकती है। इससे राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 6 रुपये तक की कमी आ सकती है।
वाणिज्यिक कर विभाग ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का प्रस्ताव तैयर कर राज्य सरकार को भेज दिया है। 22 नवंबर को भूपेश कैबिनेट की बैठक होनी है। इस बैठक में वैट कम करने का एजेंडा भी शामिल किया जा सकता है। बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का निर्णय लिया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव बीते बुधवार को दिल्ली से लौटे। सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग ने वैट कटौती का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. अब इस पर मुख्यमंत्री से चर्चा आगामी कैबिनेट की बैठक में होगी। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को ही लेना है।आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस शासित राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किए गए हैं। इससे छत्तीसगढ़ सरकार पर भी वैट कम करने का दबाव बढ़ा है। जल्द ही इसपर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें