रायपुर 23 दिसम्बर 2021/ रायपुर जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नगर पालिक निगम, बीरगांव के 40 वार्डाे के आम निर्वाचन एवं नगर पालिका परिषद् गोबरा-नवापारा के 1 वार्ड क्रमांक 14 के उप निर्वाचन के लिए आज सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई। इसके पूर्व मतगणना स्थल अडवानी ऑर्लिकॉन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, बीरगांव में प्रेक्षक श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, रिटर्निग ऑफिसर श्री बी. बी पंचभाई, अभ्यर्थियों, उनके गणना सहायकों कीे उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया। मतगणना केन्द्र के 12 कक्षों में मतगणना की जा रही है। जिसमें भू-तल के तीन कक्ष एवं प्रथम तल में 9 कक्ष बनाए गए हैं। हर वार्ड की गणना के लिए एक टेबल लगायी गयी है। इस तरह कुल 40 टेबल लगायी गयी है। रिटर्निंग ऑफिसर गोबरा-नवापारा श्री निर्भय साहू ने बताया कि यह के एक वार्ड राधाकृष्ण वार्ड क्रमांक 14 में मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गया है।
नगरीय निकाय निर्वाचन-2021सुबह 9 बजे से मतगणना हुई प्रारंभ
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ

.gif
)
एक टिप्पणी भेजें