छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

 80 हजार 396 कृषकों को 746 करोड़ से अधिक का हुआ भुगतान
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 19 जनवरी 2022/ विपणन वर्ष 2021-2022 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। धान खरीदी के लिए जिले में 143 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किसानों के धान का उपार्जन किया जा रहा है। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री सुरेन्द्र कुमार गोंड़ ने बताया कि विपणन वर्ष 2021-2022 में समर्थन मूल्य पर 143 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से अब तक कुल 41 लाख 311.60 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। जिसमें से 23 लाख 86 हजार 5.60 क्ंिवटल धान का उठाव मिलरों द्वारा किया जा चुका है और 66 हजार 126 क्विंटल धान संग्रहण केन्द्रों को प्रदान किया जा चुका है। अपेक्स बैंक के अधिकारी श्री सोढ़ी ने बताया कि धान विक्रय कर चुके 80 हजार 396 किसानों को धान की 746 करोड 19 लाख 87 हजार की राशि का भुगतान किया जा चुका है। किसानों की धान ब्रिकी की राशि 2-3 दिनों में पी.एफ.एम.एस के माध्यम से किसानों के द्वारा दिए गए खाते में समय पर जमा हो रही है। इसके साथ ही अपेक्स बैंक के माध्यम से किसानों के डिमांड के अनुसार राशि भी प्रदान किया जा रहा है। धान विक्रय की राशि समय से प्राप्त होने से किसानों में उत्साह है।
जिले में इस वर्ष किसानों की सुविधा के लिए नवीन उपार्जन केन्द्र प्रारंभ किए गए है। धान बेचने आने वाले किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिए सभी उपार्जन केन्द्रों में पेयजल, बैठक, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। साथ ही धान ब्रिकी के लिए किसानों की सुविधा के लिहाज से टोकन पहले काटा जा रहा है एवं समय में धान तौलाई का कार्य करवाया जा रहा है। उपार्जन केन्द्रों में बारदाने की भी पर्याप्त व्यवस्था होने से किसानों को किसी प्रकार दिक्कत नहीं हो रही है। जिससे किसान अपना धान समय में बेच रहे एवं राशि मिलने से उत्साहित है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES