जिला ब्यूरो हृदेश कुमार
एयू बैंक के सहयोग से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया!!
राजस्थान के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोविड जागरूकता अभियान चलाया गया!!
न्यूज़ नौगांव नौगांव नगर के बस स्टैंड पर कोविड 19 महामारी को देखते हुए लोगों को जनजागरुक करने के उद्देश्य से ए यू बैंक के सहयोग से राजस्थानी कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागृति अभियान चलाया गया हम आपको बता दें कि ओमी क्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज ए यू बैंक के सहयोग उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आठ सदस्यों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन करवाने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील लोगों से की गई । इस अवसर पर ए यू बैंक के अरुण कुमार जडिया ने बताया कि बैंक द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ कोविड 19 जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वही राजस्थान के कलाकार पप्पू पांचाल ने बताया कि वह राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड 19 जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं !!
एक टिप्पणी भेजें