छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

▪️ वायदों को दिलाया याद और 9000 करोड़ का दिया हिसाब

रायगढ़ एवं खरसिया के भारतीय जनता युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने छेरछेरा के पर्व पर 17 जनवरी पूषपुन्नी के दिन मंत्री उमेश पटेल के निवास ग्राम नंदेली पहुंचकर गौंटिया उमेश नंदकुमार पटेल से चुनावों के दौरान किए गए वायदों के अनुसार छेरछेरा की परंपरा का निर्वाह करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी के 10 लाख युवा बेरोजगारों को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की अनोखी एवं जायज़ मांग की है।
छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार पूषपुन्नी को कर्ज मुक्ति का दिन माना जाता है। वहीं छत्तीसगढ़ में ज्यादातर लोग इस दिन तक वापसी का करार करते हुए कर्ज लिया करते हैं। वहीं उल्लेखनीय होगा कि प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र के बिंदु नंबर 4 में प्रदेश के 10 लाख युवाओं को 2,500 रुपए प्रति महीने मासिक भत्ता देने का उल्लेख है। इसके अलावा अखबारों में विज्ञापन व बड़े-बड़े होर्डिंग्स के माध्यम से भी 10 लाख युवाओं को भत्ता देने की बात कांग्रेस द्वारा प्रमुखता से कही गयी थी। इसे युवाओं का दुर्भाग्य कहा जाए कि पिछले 3 वर्षों के किसी भी बजट में बेरोजगारी भत्ता देने हेतु प्रावधान नहीं किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES