छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कोरबा 29 जनवरी 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अवैध रेत खनन और परिवहन पर जिले में कार्रवाई तेज कर दी गई है। अवैध रेत परिवहन पर आज भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। आज अजगरबहार के तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन ने चुईया रोड पर अवैध रेत से भरा हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 12/ए डब्ल्यू 5412 पकड़ा और जब्त कर बालको थाना के सुपुर्द किया। वाहन में घमोटा रेत घाट से अवैध रूप से रेत खनन कर परिवहन किया जा रहा था। तहसीलदार द्वारा पूछताछ पर हाईवा चालक रेत संबंधी कोई वैध दस्तावेज और रायल्टी पर्ची आदि प्रस्तुत नहीं कर सका। अब इस संबंध में आगे खनिज और परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा जरूरी कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES