//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//
आवारा मवेशियों को लेकर चले लाठी डंडे एक व्यक्ति हुआ गम्भीर रूप से घायल
न्यूज़ चंदला छतरपुर जिले के चंदला थाना अंतर्गत ग्राम मनुरिया में उस समय अफरा तफरी मच गई जब फरयादी पप्पू सिंह परिहार पिता बिन्दा सिंह परिहार निवासी ग्राम मनुरिया अधिक ठंड होने के कारण सुबह करीब 8 बजे आग ताप रहा था तभी रवि सिंह ठाकुर लाठी लेकर आया व मवेशियों को लेकर गाली गलौज करने लगा
रोकने पर आरोपी के भाई ओमकार सिंह व कमल सिंह ने आकर फरयादी की लाठियों से पिटाई कर दी एवं रिपोर्ट करने जाने पर जान से मारने की धमकी दी
वही घायल होने के बाद फरयादी के परिजनों ने घटना की सूचना हंडेट डायल को दी
मौके पर पहुंची हंडेट डायल ने फरयादी को चंदला थाने लेकर पहुचे जहा आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया तो वही फरयादी को अधिक चोट होने के कारण सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र लवकुशनगर रेफर किया
एक टिप्पणी भेजें