//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//

कोतवाली थाने की कमान संभालते ही थाना प्रभारी अनूप यादव की एक अच्छी पहल
गायों को फट्टी बांधकर ठंड से बचाने  का प्रयास


न्यूज़ छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर आज छतरपुर जिले के अनेक थाना क्षेत्रों में आवारा पशुओं को फट्टी बांधकर ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है,इसी कार्यक्रम में कोतवाली टीआई अनूप यादव ने अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर आवारा घूम रहे पशुओं को फट्टी बांधी उनको को ठंड से बचाने का प्रयास किया,विगत दिनों में लगातार मौसम का पारा गिरता जा रहा है ऐसे में मूक-बधिर पशु ठंड से परेशान घूम रहे हैं,इस कार्यक्रम में युवा समाजसेवी व्यापारी बंधु मौजूद रहे।
शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर सिटी कोतवाली पुलिस और समाजसेवियों ने गायों को बाधी फट्टी
 आज सिटी कोतवाली पुलिस और समाजसेवी बंधुओं के द्वारा एक अलग ही अभियान चलाकर गौ सेवा की गई, विगत कुछ दिनों से मौसम का पारा गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसमें इंसान तो ठंड से अपना बचाव कर लेता है लेकिन ऐसी कड़कड़ाती ठंड में शहर में जगह जगह आवारा पशु घूम रहे है वह इस ठंड में कैसे अपना बचाव करेगे।
इसी को लेकर आज नवागत सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनूप यादव अपने पुलिस बल के साथ एवं समाजसेवि बंधुओं द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचे और गौ माता को फट्टी बाधी।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में आज सिटी कोतवाली नवागत थाना प्रभारी अनूप यादव औऱ पुलिसकर्मी के द्वारा रामचरितमानस पुरानी गल्ला मंडी में पहुंचकर ठंड में ठिठुर रही गौ माता को पकड़कर फट्टी बांधी गई, सिटी कोतवाली पुलिस  के साथ समाजसेवी बंधुओं ने गौमाता को फट्टी बांधने में सहयोग किया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES