छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

नुनेरा - कोरबा जिला के पाली थाना अंतर्गत ग्राम बाँधाखार स्थित मारुति क्लीन कोल & पावर लिमिटेड में बिजली उत्पादन का कार्य कोयला जलाकर किया जाता है जिसमें से निकलने वाली राख को डेम में एकत्रित किया गया था 
जिसे नेशनल हाइवे निर्माण के लिए खुले वाहनों से बीना तिरपाल ढके अनफीट वाहनों से  परिवहन किया जा रहा है 
जिसमें से राखड उड़कर व गिरकर सड़क में बिखर रहे हैं हवा में राखड उड़ने से राहगीरों एवं ग्रामीणजन को परेशानियों का सामना करना पड रहा है साथ ही स्वास संबंधि रोग से भी ग्रसित हो रहे हैं 
राखड उड़ने से दीपक पाली मार्ग में आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएँ हो रही है 
जिसकी शिकायत क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने एस डी एम,तहसील दार,थाना प्रभारी पाली को दिए हैं किंतु अभी तक उनके ऊपर कार्यवाही नही की गयी है 
जिससे क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है 
आगामी दिनों में व्यवस्था नही सुधरने पर  ग्रामीण चक्काजाम की योजना बना रहे हैं

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES