पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ मिलेंगे रागी से बने फूड आईटम्स
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 27 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज महिला स्व-सहायता समूह द्वारा कलेक्टोरेट परिसर में संचालित होने वाली मिलेट कैन्टीन का शुभारंभ किया। यहां पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ रागी से बने फूड आईटम्स भी मिलेंगे।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों को अब नाश्ते के रूप में रागी से बने आईटम्स इस मिलेट कैन्टीन में चखने को मिलेंगे। मोटे अनाज के रूप में पहचाने जाने वाली रागी अपने खुबियों से भरपूर है। यही कारण है कि शासन द्वारा कोदो, कुटकी, रागी जैसे मोटे अनाजों के रकबे के विस्तार में कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही इसके प्रोसेसिंग पर भी कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने समूह द्वारा बनाए गए रागी से बने प्रोडक्ट का स्वाद भी लिया और महिला समूह की प्रशंसा की। विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा रागी से बने लड्डू पोषक आहार के रूप मेंं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को दिया जा रहा है।
कलेक्टोरेट परिसर में प्रारंभ अनुभव जलपान गृह एवं भोजनालय का संचालन अनुभव महिला स्व- सहायता इंदिरा नगर द्वारा किया जा रहा है। 14 महिला सदस्यों वाले स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित मिलेट कैन्टीन में विशेष तौर पर रागी से बने खाद्य पदार्थो का विक्रय के साथ ही जलपान की व्यवस्था होगी। इसके अलावा विभिन्न समूह द्वारा निर्मित लड्डू, बेकरी के साथ रागी से बने केक, बर्फी, चॉकलेट, कुकिस, स्मूदी, ब्राउनी, पेन केक, मोदक, ढोकला, इडली, स्प्राट, ज्वार नूडल्स, चिला, अप्पे, बिस्किट, मुरकु, सेव, सलोनी एवं खुरमी उपलब्ध होगी।
इस दौरान एसडीएम धरमजयगढ़ संबित मिश्रा, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टी.के.जाटवर व सहायक संचालक पंचायत श्री महेश पटेल उपस्थित रहे।
कैन्टीन में उपलब्ध होगा सेनेटरी नैपकिन भी
एक टिप्पणी भेजें