छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

गौरेला पेंड्रा मरवाही(18फरवरी2022)। ग्राम पंचायत पथर्री में सरपंच अजय श्याम के द्वारा क्रिकेट मैच के तीन वर्ष सफल आयोजन के भांति इस वर्ष भी अपने बड़े भाई पूर्व सरपंच स्व. चंद्रप्रकाश श्याम की स्मृति में नि:शुल्क क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न हुआ क्रिकेट मैच का शुभारंभ मरवाही विधायक डॉ के.के. ध्रुव के द्वारा शुभारंभ हुआ। क्रिकेट मैच में 32 टीम ने मैच खेला, जिसमे फाइनल मैच के मुकाबले में सेखवा ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। निर्धारित 10-10 ओवर में रटगा टीम ने 94 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए सेखवा टीम ने 8 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन रोमांचक मैच के बाद अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर ट्राफी का खिताब अपने नाम कर लिया। जिसमें प्रथम विजेता टीम को 10,000 रूपए एवं द्वितीय विजेता टीम को 5,000 रूपए प्रदान किया गया। जिसमें मैन आफ दी मैच मोनू, मैन ऑफ द सीरीज सूरज कैवर्त रहे।
क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि –

महेश्वर शहर जिला युवा महामंत्री, आनंद सिंह सरपंच बदरौडी, अजय सिंह श्याम सरपंच ग्राम पंचायत पथर्री, सचिव कृष्णकांत पांडे के मौजूदगी में संपन्न हुआ। महेश करसाल जिला युवा महासचिव कांग्रेस ने सभी खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों के समक्ष पूर्व सरपंच स्व. चंद्र प्रकाश श्याम को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण करते हुए कहा कि पूर्व सरपंच चंद्रप्रकाश श्याम हमेशा खिलाड़ियों में खेल भावना का विकास करते रहे हैं। सरपंच अजय सिंह श्याम ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का कहा। मेरे बड़े भाई चंद्रप्रकाश श्याम हमेशा युवाओं के खेल के जज्बे को हमेशा सराहा है, मैं भी उनके नक्शे कदम पर चलकर खिलाड़ियों की खेल भावना का सम्मान करता हूं /

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES