नव संकल्प शिक्षण संस्थान में पीएससी, व्यापम, बैंकिंग, एयरफोर्स, शासकीय सेवा हेतु कराई जाएगी तैयारीछत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

जशपुर - जिला प्रशासन ने सुपर 60 में प्रवेश परीक्षा के  लिए एक दिन और बढ़ाया गया। सुपर सिक्सटी में प्रवेश के लिए अंतिम मौका 22 फरवरी को रात 12 बजे तक दिया गया है। जिला प्रशासन के डी एम एफ मद से संचालित जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में सुपर 60 नए बैच का प्रांरभ नव संकल्प शिक्षण संस्थान में किया जा रहा है ,इस हेतु जिले के प्रतिभाशाली बेरोजगारों को शासकीय सेवा में जाने का बेहतरीन अवसर प्राप्त होगा नव संकल्प शिक्षण संस्थान 2017 से अपनी स्थापना के बाद वायु सेना, थल सेना, राज्य प्रशासनिक सेवा, जैसे पदों पर जिले के योग्य अभ्यर्थियों का चयन करा कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

नव संकल्प के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया जिला प्रशासन के निर्देश पर सुपर 60 एक अभिनव प्रयोग है,जंहा चुने हुए छात्र छात्राओं को आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए आधुनिकतम तकनीक के माध्यम से पीएससी व्यापम, बैंकिंग के साथ ही एयरफोर्स जैसे  शासकीय क्षेत्रों में सेवा प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए विषय विशेषज्ञों की पुरी टीम जिसमें छात्र छात्राओं को 21 फरवरी तक प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन जिला प्रशासन के निर्देश पर 1 दिन की अवधि बढ़ाते हुए 22 फरवरी को रात 12 बजे तक ऑनलाइन लिंक द्वारा फार्म जमा किया जा सकता है इस हेतु 24 फरवरी 2022 को सभी प्रवेश फार्म जमा किए हुए अभ्यर्थियों को शासकीय एन ई एस महाविद्यालय जशपुरनगर शासकीय बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी शासकीय शोभा सिंह महाविद्यालय पत्थलगांव शासकीय महाविद्यालय बगीचा में एक साथ 1 से 2 तक प्रतिभागियों द्वारा भरे गए परीक्षा केंद्र के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 30 छात्र एवम 30 छात्राओं का चयन किया जाकर सुपर 60 क्लास प्रारंम्भ किया जायेगा ऑन लाइन लिंक  https://forms.gle/zFk8a9S5P6Aoms2R7 पर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।


नव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में सुपर 60 बैच 30 लड़के 30 लड़कियां  प्रारंभ किया जाना है जिसमे निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण  निशुल्क हॉस्टल एवं भोजन की सुविधा दिया जाएगा एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग एसएससी सीजीपीएससी की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी सुपर 60 बैच के लिए एंट्रेंस एग्जाम 24 फरवरी को लिया जाएगा जो चार केंद्रों जशपुर बगीचा कुनकुरी पत्थलगांव के शासकीय महाविद्यालय में आयोजित होगा आप सुपर 60 बैच के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES