छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बेमेतरा 16 फरवरी 2022 सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अन्तर्गत प्रचलित सभी राशनकार्डधारियों को माह मार्च एवं अप्रैल 2022 हेतु पात्रता अनुसार दो माह का चावल आवंटन एवं वितरण किया जायेगा। इस संबंध मे प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता संरक्षण विभाग मंत्रालय  महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। खाद्य अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मे मुनादी के माध्यम से हितग्रहियों को अवगत कराया जायेगा। चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री जैसे नमक शक्कर केरोसिन की की माहवार पात्रतानुसार पृथक-पृथक वितरण किया जायेगा। कलेक्टर ने जिले मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियांे के माध्यम से दो माह के चावल भण्डारण एवं वितरण व्यवस्था की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES