छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

आंखों की रौशनी की फरियाद लेकर पहुंची महिला, एसपी बोले ऑपरेशन का खर्च हम उठाएंगे....

● जनदर्शन में वार्डवासियों के साथ पार्षदों ने रखी वार्ड की समस्याएं.....

● असामाजिक तत्व की शिकायत पर मनचलो, लफंगों का जुलूस निकाल कर कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश....

रायगढ़ । आज दिनांक 24/02/2022 को पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा चौक पर पुलिस अधीक्षक का “जनदर्शन कार्यक्रम” आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना जनदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित आये जूटमिल क्षेत्र के वार्डवासियों को जनदर्शन कार्यक्रम लगाये जाने का उद्देश्य बताएं कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । पुलिस मुख्यालय एवं डीजीपी महोदय द्वारा प्रत्येक जिलों से जनदर्शन का फॉलोअप लिया जा रहा है । जनदर्शन का उद्देश्य है कि अधिकारी पब्लिक के बीच जाए, पब्लिक की समस्याएं सुने । मौके पर निराकरण होने वाली शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण किया जावें तथा ऐसी शिकायतें जिनमें जांच की आवश्यकता है उन्हें प्राप्त कर अल्प समय में निराकरण कर आमजन की समस्याएं दूर की जावें । वे बताएं कि जिला पुलिस द्वारा घरघोड़ा, चक्रधरनगर के बाद कोविड को ध्यान में रखते हुए “जनदर्शन” के साथ “पुलिस जन चौपाल” का कार्यक्रम जिले में पुनः प्रारंभ किया गया है ।  जूटमिल में जनदर्शन लगाए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक बताएं कि जूटमिल क्षेत्र के अधिकतर रहवासी पुलिस कार्यालय आकर अपनी समस्याएं बताते हैं इसलिए उन्होंने जूटमिल की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनना चाहा है और यह जन चौपाल लगाया गया ।
जन चौपाल में वार्डवासियों के साथ कई वार्डों के पार्षद भी उपस्थित थे । पार्षदगण भी पुलिस अधीक्षक के समक्ष वार्ड की समस्याएं बताई गई जिनका निराकरण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है । वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद विनोद महिष बताये कि  स्कूल के समय स्कूल परिसर के समीप मनचलो, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जिस का कार्रवाई करावें । एसपी श्री मीना द्वारा चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू को ऐसे मनचलों असामाजिक तत्वों का जुलूस नगर में निकाल कर उन पर कड़ी कार्यवाही करें ताकि अन्य असामाजिक लोगों पर संदेश जाए कि महिलाओं पर छींटाकशी संगीन अपराध की श्रेणी में आता है । वार्ड पार्षद द्वारा स्कूल के समय भारी वाहनों पर रोक लगाए जाने का भी अनुरोध किया गया जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस से व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही गई ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के जागरूक पत्रकार नरेंद्र चौबे द्वारा पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में रोड एक्सीडेंट तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी की शिकायतें लायी गई ।  पुलिस अधीक्षक द्वारा जन चौपाल से सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किये कि जब भी पेट्रोलिंग किसी शिकायत या अपराध की सूचना पर संबंधित क्षेत्र में जाए तो कार्यवाही कर ही लौटे, ऐसा ना हो कि सायरन बजाते जाए और सायरन बजाते वापस आ जाएं । उन्होंने एडिशनल एसपी को निर्देशित किया कि जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जाए कि जिले के हर थानाक्षेत्र में पेट्रोलिंग को सुदृढ किया जाए ।
जनदर्शन कार्यक्रम में पुलिस विभाग के साथ ही अन्य विभागों की शिकायतें भी रखी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से आवश्यक पहल करना बताये । जनदर्शन में आई गीता महंत द्वारा पुलिस अधीक्षक से अपनी मार्मिक अपील कि वह विकलांगता फार्म जमा की है किंतु उसके खाते में पैसा नहीं आया है, आंख के ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें ऑपरेशन के खर्च के बारे में जानकारी लेकर बताये कि वह अपना इलाज रायपुर एमएमआई में कराना चाहे तो जिला पुलिस आने-जाने तथा अन्य प्रबंध करेगी अन्यथा रायगढ़ में स्थानीय अस्पताल में इलाज कराना चाहती है तो यथासंभव आर्थिक मदद जिला पुलिस द्वारा किया जावेगा । 
पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया साथियों से चर्चा कर बताएं कि जिला पुलिस का प्रमुख उद्देश्य जिलेवासियों को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है । जनदर्शन कार्यक्रमों के माध्यम से जिलेवासियों का फीडबैक लिया जाता है व रायगढ़ पुलिस की टीम मिलकर कार्य कर रही है । वे जनदर्शन में वार्डवासियों द्वारा असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही, पेट्रोलिंग बढ़ाने, ट्रैफिक में सुधार तथा सीसीटीवी लगाने के सुझाव व शिकायतें प्राप्त हुआ है । मौखिक  शिकायतों का निराकरण किया है, लिखित शिकायतें का जल्द निराकरण कर आवेदक को अवगत कराया जावेगा । जनदर्शन कार्यक्रम में एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी योगेश कुमार पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर, चौकी प्रभारी उत्तम साहू तथा उनके स्टाफ मौजूद थे ।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES