छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खरसिया। गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर राठौर परिवार द्वारा राठौर भवन में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के सप्तम दिवस मंगलवार को कथाचार्य दीपककृष्ण ने देवी के नौ रूपों का वर्णन किया। वहीं विराट दर्शन और राजा हरिश्चंद्र की कथा सुनाई। इस अवसर पर गीत संगीत और अनुपम झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
वहीं अष्टम दिवस बुधवार को मणिद्वीप वर्णन एवं राजा मोरध्वज की कथा से आचार्य ने श्रद्धालुओं को भक्ति विभोर कर दिया। वहीं नवरात्रों का वर्णन किया तथा माता काली का प्रसंग सुनाकर कथा को विश्राम दिया गया। गुरुवार को श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इस अवसर पर वैदिक विधि विधानों के अनुरूप कपिला तर्पण, सहस्त्रधारा, कुमारी पूजन एवं हवन तथा विसर्जन होगा। इस धार्मिक आयोजन का अनुष्ठान रागिनी-संतोष अंबिका-धीरज एवं जमोत्री-पंकज राठौर के द्वारा किया गया। जिसमें सम्मिलित होकर पुरानी बस्ती के श्रद्धालुओं के अलावा दूर-दूर से आए भक्तों ने पुण्य अर्जित किया।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES