-----------------------------------------------------
रायगढ़, 25 फरवरी 2022/ राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा लैलंूगा के लारीपानी में एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे ग्राम सागरपाली निवासी लल्लू राम राठिया एवं ग्राम-कुंजारा निवासी खगेश्वर राठिया ने कहा कि धान के समर्थन मूल्य का लाभ मिला है। शासन द्वारा सभी वर्गो के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं संचालित की जा रही है प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तृत जानकारी मिल रही है। अब हम इन योजनाओं का लाभ ले सकते है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गयी है। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, जल जीवन मिशन, सुराजी गांव, नरवा, गरवा घुरवा बाड़ी योजना, वनोपज संग्रहण, जलजीवन, छत्तीसगढ़ मॉडल, रोका छेका, धन्वंतरी, बिजली बिल हॉफ, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार, गोधन न्याय योजना आदि की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट, ब्रोशर एवं जन-मन पुस्तिका का नि:शुल्क वितरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें