छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

दन्तेवाड़ा, 18 फरवरी 2022। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। विगत दिवस कटेकल्याण ब्लॉक के अति संवेदनशील एवं पहुँचविहीन क्षेत्र ग्राम मुनगा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए। शिविर में लगभग 186 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में जांच के दौरान मिले 4 कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने हेतु चिन्हांकित किया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच, कोविड टीकाकरण एवं टीबी के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। बाल हृदय रोग से ग्रसित एक बच्चे को उच्चस्तरीय उपचार हेतु चिन्हित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार पहुंचविहीन ग्रामों में शिविर के माध्यम से जनसामान्य को स्वास्थ्य लाभ एवं विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उक्त शिविर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश ध्रुव, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेणुगोपाल राव, डॉ. कार्तिक रेड्डी, मीडिया अधिकारी श्री अंकित सिंह, आर. एम. ए. रानू उपाध्याय खंड विस्तार अधिकारी, श्री गैनसिंह ठाकुर एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES