छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

दंतेवाड़ा,18 फरवरी 2022। विगत कुछ वर्षों में गांवों ने पूरी तरह से बदलाव देखा है जहाँ कई दशकों से जिले में ग्रामीणों को जल संकट की स्थिति का सामना करना पड़ता था कभी-कभी परिस्थितियाँ इतनी गंभीर हो जाती थी की लोग  जल  के लिए कई कोसों की लंबी दूरी तय करने के लिए विवश होते थे। तथा आस-पास के इलाकों में जल की कमी ने उनका जीवन अत्यंत कठिन बना दिया था। लेकिन अब जल जीवन मिशन की शुरुआत से गांव के लोगों में आशा की किरण दिखाई दे रही है। 
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत जिला दन्तेवाड़ा के चारों विकासखण्डों के पूर्व में पूर्ण व प्रगतिरत 53 ग्रामों की नलजल योजनाओं को रेट्रोफिटिंग योजनाएं के माध्यम से व शेष 172 ग्रामों की एकल ग्राम योजनाएं बनाई जा रही है। जल जीवन मिशन अन्तर्गत मुख्यतः पाईप लाईन विस्तार उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्य, सोलर आधारित उच्च स्तरीय टंकी एवं घरेलू नल कनेक्शन देने का कार्य किया जाना है। जिससे जिले के कुल 225 ग्राम के 219422 जनसंख्या से कुल 48216 घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से लाभान्वित होंगे।     
जल जीवन मिशन से अब हर ग्रामीणों के घर तक नल से जल का कनेक्शन पहुँचाया जा रहा है। जिसका सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे सभी ग्रामीणों को जल की जरूरतें पूरी तो हो रही है बल्कि विशेष रूप से महिलाओं और युवा लड़कियों की जीवन को सुगमता प्रदान किया जा रहा है।
वर्तमान में विकासखण्ड दन्तेवाड़ा के ग्राम पोरोकमेली में 44, नेरली में 186, गंजेनार में 444, बेहनार में 95, बड़ेकमेली में 253, धुरली में 280, मसेनार में 335, भांसी में 195, केशापुर में 110, गामावाड़ा में 204, दुगेली में 357, पीनाबचेली में 29, टेकनार में 151, तोयलंका में 33, विकासखण्ड गीदम के ग्राम बडेकरका में 125, हारम में 466, रोन्जे में 163, भटपाल में 114, कासोली-1 में 188, हाउरनार में 176, घोटपाल-1 में 149, छिन्दनार में 87, फरसपाल में 93, जावंगा में 52, पाहुरनार में 29, हीरानार में 49, विकासखण्ड कुआकोण्डा के ग्राम हलबारास में 169, खुटेपाल में 114, हितावर में 228, पालनार में 401, चोलनार में 156, मैलावाडा में 310, कलेपाल 65, गोंगपाल में 133, नकुलनार में 182, कुआकोण्डा में 335, बडे़हड़मामुण्डा में 30 विकासखण्ड कटेकल्याण के ग्राम लखारास में 66, परचेली में 521, मोखपाल में 146, कटेकल्याण में 237, बडेगुडरा में 30, बड़ेबेड़मा में 10, गाटम में 21 कुल 7561 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया गया है। जिससे लगभग 37805 जनसंख्या लाभांन्वित होगी।
जल जीवन मिशन से ग्रामीणों  को स्वच्छ जल जैसी बुनियादी जरूरतें तो पूरी हो रही है साथ लोगों को रोजगार के जरिये आजीविका का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES