सरपंच मै विजय विक्की पटेल पिता रामेश्वर पटेल उम्र 28 वर्ष ग्रा.पं. छातादेई के सरपंच पद पर पदस्थ हूँ।
गांव के हित में मेरे द्वारा नाली निर्माण कार्य सी.सी रोड निर्माण कार्य निस्तारी की व्यवथा हेतु तालाब निर्माण एवं अच्छे कार्य कराया जा रहा है। यहकि मै दिनांक 01.04.2022 को अपने गांव के ताबाल में मजदूर लोगो के साथ काम करवा रहा था
आवेदन कॉपी
जहाँ दिनेश जोल्हे पिता जगराम जोल्हे निवासी हिरीं मेरे गांव छातादेई में सफेद कलर की अल्टो कार नं CG 13-AM 0523 में आयां और मेरे पास आकर यू-ट्यूब में मेरा गुरूचेला न्यूज चैनल है कहा और मुझे डराने धमकाने लगा जिससे
मै भयभीत हो गया 10000(दस हजार)रू. पैसे की डिमांड कर अवैध वसुली करने लगा, उस समय मेरे पास मेरे पास पैसा नही थे मै अपने गांव के ही एक दुकानदार परमानंद साहू को फोन किया और उधार के रूप में 5000(पाँच हजार) मांगा उस रकम को लेने के लिए मैने जदुलाल सारथी एवं प्रमोद
सेठ को परमानंद दुकान वाले के पास भेजा उनके द्वारा पैसे लाकर दिया गया उस रकम को उनके सामने ही मैने दिनेश जोल्हे नामक व्यक्ति को दे दिया। फिर दुसरे दिन दिनेश जोल्हे मेरे गांव में आया वही तालाब के पास फिर 10000(दस हजार)रू. की मांगकर अवैध वसुली करने लगा मेरे द्वारा साफ-साफ तौर पर मना कर दिया गया उसके बाद दिनेश जोल्हे के द्वारा मेरे खिलाफ विडियो बनाकर मेरी छवि धूमिल की मंशा से अपने यू-ट्यूब गुरूचेला में अपलोड कर दिया और यू-ट्यूब के लिंक शेयर कर विडियो वायरल कर मेरी छबि और धूमिल करने लगा उसके इस तरह के हरकत से मेरे ग्रा.पं. के सभी कामकाज प्रभावित होकर बंद हो गये इस तरह उसके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाला गया सभी मजदूरो को काम भी मिलना बंद हो गया मजदूरो का रोजगार भी बंद हो गया
इस तरह के दिनेश जोल्हे के द्वारा मुझे मानसिक प्रताडित किया गया अभी हाल ही में रायगढ़ की पार्षद संजना शर्मा के साथ जो घटना घटी उस तरह से मेरा भी मन क्षुब्ध है एवं भविष्य में मेरे साथ इस तरह की कोई भी घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार दिनेश जोल्हे नामक व्यक्ति होगा।
अक्टूबर माह 2021 पूर्व पिछला रिकॉर्ड
दिनेश जोल्हे के नाम पर 20.10.2021 को सारंगढ़ थाना में आई.पी.सी. 354 एवं आई.पी.सी. 454 के तहत महिला से छेडछाड मामले में अपराध दर्ज है वहा फरार था अभी लगभग 2 माह पूर्व ही जमानत हुआ है यह व्यक्ति पुर्व से ही इस तरह का अपराधिक मामला वाला व्यक्ति है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त व्यक्ति के उपर अपराध पंजीबद्ध कर
उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

.gif
)
एक टिप्पणी भेजें