छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

धमतरी 18 फरवरी 2022/ प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के प्रचार-प्रसार एवं इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार जिले के धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत परसतराई में आज गौठान मेला का आयोजन किया किया, जिसमें ग्राम पंचायत परसतराई के अलावा लोहरसी, पोटियाडीह, मुजगहन एवं खरतुली के ग्रामीण भी शामिल हुए। मेले में पशु टीकाकरण, वृक्षारोपण सहित गौठान समिति के सदस्यों तथा चरवाहों को प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही कृषक चौपाल का भी आयोजन इस दौरान किया गया। इसके अलावा गौठान विकास, सामूहिक बाड़ी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न स्वसहायता समूहों की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान समूह महिलाओं ने गौठानों में उत्पादित जैविक सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा सात हजार रूपए की सब्जियां बेचकर आय अर्जित भी की।
ग्राम परसतराई में आयोजित गौठान मेला में आज पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा 45 मवेशियों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह महिलाओं के द्वारा गौठान में उत्पादित विभिन्न प्रकार की जैविक विधि से उत्पादित सब्जियों की प्रदर्शनी लगाकर उनका विक्रय भी किया गया। मेले में महिलाओं के द्वारा आज सात हजार रूपए की सब्जियां बेची गई। इस दौरान केंचुआ खाद उत्पादन, सामूहिक बाड़ी विकास सहित गौठान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में संलग्न महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया। उक्त मेले में ग्राम परसतराई के 07 महिला स्वसहायता समूह तथा ग्राम लोहरसी, मुजगहन और खरतुली के 3-3 समूहों की महिलाओं ने शामिल होकर गौठान की गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, साथ ही गौठानों में बहुआयामी गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद पंचायत धमतरी की अध्यक्ष श्रीमती गूंजा साहू, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री डी.एस. कुशवाह, जनपद पंचायत धमतरी के सी.ई.ओ. श्री अमित दुबे सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES